Add To collaction

माता सीता की अद्भुत कथाएं


स्वयंवर



तुलसीदास द्वारा रचित श्रीराम चरित मानस में ये बताया गया है की श्री राम मिथिला सीता के स्वयंवर के लिए पहुंचे थे |जैसे ही उन्होनें शिव का धनुष उठाया वैसे ही प्रत्यंचा टूट गयी और राम को स्वयंवर का विजेता घोषित कर दिया गया | लेकिन वाल्मीकि रामायण के मुताबिक कुछ अलग ही हुआ था |उसके मुताबिक विश्वमित्र स्वयं राम और लक्ष्मण को लेकर मिथिला पहुंचे थे | उन्होनें जनक से शिव धनुष राम को दिखाने को कहा तो खेल खेल में वह धनुष उनसे टूट गया |क्यूंकि जनक ने प्रण लिया था की जो धनुष तोड़ेगा उससे सीता का विवाह होगा इसलिए उन्होनें सीता का हाथ राम के हाथ में दे दिया|

   2
1 Comments

Abhinav ji

09-Jun-2022 08:59 AM

Nice👍

Reply